आयुष्मान भारत 'निरामयम' योजना में संबद्ध प्रदेश के चिकित्सालयों में कोरोना वायरस ग्रसित सभी मरीजों (चाहे वह आयुष्मान का हितग्राही हो अथवा न हो) के उपचार के लिये लक्षण के अनुसार पैकेज निर्धारित किये गये है। वर्तमान में इस योजना में संबद्ध निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालयों की कुल संख्या 147 है। पैकेजेस निम्नानुसार है:-
कोरोना वायरस ग्रसित सभी मरीजों के लिये "निरामयम" में ईलाज का पैकेज निर्धारित
• Mr. Jitendra Raghuvanshi